24.1 C
Jalandhar
Friday, March 29, 2024

जिले में पानी की संभाल व सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन वचनबद्ध: डिप्टी कमिश्नर

जल शक्ति केंद्र होशियारपुर की ओर से कुशल कृषि व पानी की संभाल के लिए एक विशेष समागम करवाया गया। जल शक्ति केंद्र, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से लागू किए गए जल शक्ति अभियान के अंतर्गत स्थापित किया गया एक ज्ञान केंद्र है। जल शक्ति केंद्र होशियारपुर का प्रबंधन पंडित जगत राम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। इस समागम में जिले के बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की।


डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए आशा प्रकट की कि विशेषज्ञों की ओर से सांझे किए गए सुझावों व योजनाओं को फील्ड में अपनाया जाएगा। उन्होंने जिले में पानी की संभाल व जल सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन की वचनबद्धता को भी दोहराया। मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह, डा. किरणजीत(ए.डी.ओ. ट्रेनिंग), वरुण चौधरी(सहायक इंजीनियर-ट्यूबवेल विंग, कृषि व किसान कल्याण विभाग), यादविंदर सिंह(जे.ई.-पी.एस.पी.सी.एल), सुखजिंदर सिंह(भूमि सरंक्षण अधिकारी), डा. चमन लाल वशिष्ट(सेवा मुक्त डिप्टी डायरेक्टर, कृषि) व डा. अवतार सिंह(संस्थापक-गुड ग्रो क्रापिंग सिस्टम, फगवाड़ा) ने समागम में बोलते हुए पानी की संभाल व पानी की कुशलता के बारे में अपने विचार सांझे किए। उन्होंने किसानों व विभागीय स्कीमों के बारे में जानकारी दी व स्कीमों का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर पंडित जगत राम मैमोरियल फोर्स ट्रस्ट के डायरेक्टर संजीव शर्मा व उनकी टीम भी मौजूद थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles