कहा-आज़ाद भारत का निर्माण करने में भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव का अहम योगदान
हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव ने हमारी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए 23 मार्च, 1931 को फांसी के फंदे को गले लगाया था। कम उम्र में उनकी शहादत पूरी दुनिया के क्रांतिकारियों के लिए मिसाल बन गई और भारतीय इतिहास में उनका नाम सदा अमर हो गया। उन महान शहीदों को नमन करने के साथ युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज,नारी की रक्षा के लिए संकल्प,अज्ञानता मिटाने की दिशा में अपना योगदान देकर सही अर्थों में महान शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि ऐसी महान विभूतियों के आदर्श को सामने रख हमें अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण समाज के विकास में लगानी चाहिए।इस मौके पर रमन घई,जतिंदर सैनी,जसवीर सिंह,भारत भूषण वर्मा,उमेश जैन,एडवोकेट डीएस बागी,एडवोकेट विशाल शर्मा,एडवोकेट दिनेश वालिया,राजा सैनी,मनोज शर्मा,अश्वनी ओहरी, सह प्रेस सचिव पंडित राजन शर्मा ,राजकुमार,डॉ पंकज शर्मा,हरमेश लाल,पाल सिंह,कमल वर्मा,सुरिंदर कौर,सुनीता,कमलेश कौर,अनिता,रवि भल्ला,विपुल वालिया,मानव कपूर,अक्षय वशिष्ठ,अजय शर्मा,रामदेव यादव,सुदामा राय,नरोत्तम देव,शामा पहलवान,देसराज अमरीक सिंह,क़ुरबान,अजित कुमार,रोशन लाल आदि कार्यकर्ताओ ने अपने श्रद्धासुमन अर्पण किए।