नशे के खिलाफ STF की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन व ड्रग मनी के साथ सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

0
252

न्यूज हंट. लुधियाना : पंजाब को नशा मुक्त बनाने का दावा करने वाली पंजाब पुलिस के मुलाजिम ही नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो रहे हैं। नया मामला लुधियाना में सामने आया है। एसटीएफ ने लुधियाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन व लाखों रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
एसटीएफ की टीम ने थाना डिवीजन नंबर 5 के एडिशनल एसएचओ हरविंदर सिंह और उनके साथियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एसटीएफ की टीम ने एक महिला और उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हेरोइन और नकदी बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here