37.6 C
Jalandhar
Thursday, March 28, 2024

ना करें 5G का इंतजार, अभी आपको नहीं मिलेगी सर्विस, जानें इसके पीछे क्या हैं बड़े कारण

भारत में 5G की सर्विस को अक्टूबर में पेश किया गया था। कई शहरों में Jio और Airtel ने इसे लॉन्च भी कर दिया है। लेकिन लांचिंग के महीनों बाद भी सिर्फ लिमिटेड शहरों में ही इसे पेश किया गया है। करोड़ों लोग अभी इसकी पहुंच से दूर हैं। अगर आप भी 5G का इंतजार कर रहे हैं तो हमारी सलाह रहेगी फिलहाल इसका इंतजार ना करें। एयरपोर्ट के पास रहने वाले लोगों को साल 2023 तक 5G की सर्विस मिलने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है जबकि देश के दूसरे हिस्सों में रह रहे लोगों को भी अभी 5G के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 5G का c-Band एयरक्रॉफ्ट के रेडियो अल्टीमीटर को प्रभावित कर सकता है। इससे एक्सीडेंट या डैमेज का खतरा बढ़ जाता है। DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को एयरपोर्ट के पास 5G बेस स्टेशन नहीं लगाने का आदेश दिया है। एयरपोर्ट के 2.1 किमी क्षेत्र में 5G लगाने को नहीं कहा गया है।
5G की उपलब्धता
टेलीकॉम कंपनियों के लिए 5G की उपलब्धता भी अभी बड़ी चुनौती है। अभी केवल मेट्रो या बड़े शहरों में ही 5G को पेश किया जा रहा है। ऐसे में सभी जगहों पर इसकी उपलब्धता इस साल तक मुश्किल लग रही है। ऐसे में आप अगर बड़े शहर में नहीं रहते हैं तो 5G के लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा।
सपोर्टेड स्मार्टफोन
कई लोगों के पास सपोर्टेड स्मार्टफोन नहीं होने की वजह से भी 5G का नेटवर्क नहीं मिल पाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अभी देश में 4G स्मार्टफोन्स की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में उनको 5G नेटवर्क के लिए फोन को अपग्रेड करने की जरूरत होगी।
ये सेटिंग रखें ऑन
अगर आपके एरिया में 5G का कवरेज आ गया है लेकिन, बार-बार ये ऑटो स्विच होकर 4G पर जा रहा है तो आपको तुरंत सेटिंग बदलने की जरूरत है। इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही होगी। इस वजह से अगर आपके एरिया में 5G का कवरेज बेहतर नहीं है तो आप इसे बदल कर 4G पर सेट कर दें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles