30.3 C
Jalandhar
Saturday, July 27, 2024

पंजाब सरकार हर क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रयत्नशील: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र की नुहार संवारने के लिए कई तरह के विकास कार्य शुरु करवा रही है, जिनके मुकम्मल होने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी। वे आज वार्ड नंबर 11 में करीब 17 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान मोहल्ला निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बिना पक्षपात प्रदेश का विकास करवा रही है, जिससे प्रदेश के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के हर वार्ड में निवासियों की सुविधा के अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं व आने वाले समय में जरुरी कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न किए जाएंगे।


इस मौके पर पार्षद रंजीत चौधरी, अजय मोहन बब्बी, वरिंदर शर्मा बिंदु, सतवंत सिंह सियाण, जसप्रीत हुंदल, अमरजोत सैनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles