फगवाड़ा 31 मई (शिव कौड़ा) निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में आज प्राचीन श्री खाटू श्याम मंदिर फ्रैंडस कॉलोनी फगवाड़ा के प्रमुख सेवादार पंडित जुगल किशोर के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे रोड पर श्याम रसोई के बैनर तले लंगर लगाया गया। जिसका शुभारंभ संजीव गौड़ मुकंदपुर, अमन गौड़ मुकंदपुर, राहुल डकारी मोहाली, सुमित डकारी अमृतसर, सोनू डकारी अमृतसर, कुलदीप डकारी चंडीगढ़, सौरव डकारी खरड़, अमन डकारी अमृतसर, करुण गौड़ लुधियाना एवं संजय फगवाड़ा ने संयुक्त तौर पर करवाया। गणमान्यों ने सभी को निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं दी तथा श्रद्धा एवं प्रेम भावना के साथ लंगर परोसा। पंडित जुगल किशोर ने सहयोग के लिए गणमान्यों के अलावा गौशाला एवं श्याम रसोई सेवा समिति का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को भी श्याम रसोई की तरफ से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक इसी जगह लंगर लगाया जाता है। शाम को प्राचीन श्री खाटू श्याम मंदिर फ्रैंडस कलोनी में विशेष कीर्तन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान संगत ने भारी संख्या में नतमस्तक होकर भगवान श्री खाटू शाम जी का गुणगान किया। इस अवसर पर जतिन्द्र कुमार, प्रशांत, प्रिंस, रिशिका, जुगल किशोर चानना, दीपक राणा, हरजीत कौर, गुरदीप सिंह, गोविंद भार्गव, चेतन कुमार, अशोक कुमार, कंचन, प्रिया, सुनीता, आशु, वेद प्रकाश भार्गव, योगेश, मोहित आदि उपस्थित थे।