फगवाड़ा 8 अप्रैल (शिवकौड़ा) जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं फगवाड़ा के विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल द्वारा हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसमी बरसात से फसलों के हुए नुकसान का जायजा लेने का क्रम लगातार जारी है। उन्होंने आज गांव चैड़, माणक वाहद और ढक पंडोरी में स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि बतौर विधायक वे फसलों के नुकसान का जल्दी व उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। यदि जरूरी हुआ तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनी और सभी मुश्किलों को संबंधित विभाग और पंजाब सरकार तक पहुंचा कर समाधान करवाने का भरोसा दिया। किसानों ने उन्हें बताया कि गिरदावरी का काम बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है। बेशक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वैसाखी तक उचित मुआवजे ककी बात कही थी मगर अभी तक किसी को मुआवजा नहीं मिला है। जिस पर धालीवाल ने पंजाब सरकार से शीघ्र मुआवजे की राशी किसानों को देने की मांग भी की। इस अवसर पर ब्लाक फगवाड़ा देहाती कांग्रेस प्रधान जसवंत सिंह नीटा जगपालपुर, ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, सतपाल सिंह सरपंच, रूप लाल ब्लाक समिति मैंबर, सतपाल सरपंच पंडोरी, जोगा सिंह माणक, अवतार सिंह माणक, राणा माणक, हरदीप सिंह, जसकरण सिंह, बलबीर सिंह, हुसन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।