Ujjain के महाकालेश्वर मंदिर में लड़की के वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर रील्स वीडियो सामने आने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इन सबके बीच वीडियो में दिख रही युवती सामने आई और कहा कि किसी ने वीडियो को एडिट कर उसमें फिल्मी गाने जोड़े और दूसरे अकाउंट से शेयर किया है।
महाकाल मंदिर में बनाए गए वीडियो में जो युवती दिख रही है वो उज्जैन निवासी शालिनी वर्मा है। शालिनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री बताई जा रही हैं। वर्तमान में वह संगठन के काम से बैतूल में रहती हैं। वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद शालिनी मीडिया के सामने आईं और कहा कि वह समाज सेवा के क्षेत्र में हैं, इसलिए उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा है। किसी ने जानबूझकर यह वीडियो एडिट किया है। शालिनी का कहना है कि उन्होंने इस वीडियो रील को लेकर उज्जैन पुलिस से शिकायत कराई है।
बता दें, महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर में बालीवुड गानों के साथ वीडियो बनाना उचित नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि इससे महाकाल मंदिर की छवि खराब हो रही है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने के लिए और भी कई स्थान हैं। मंदिर जैसी पवित्र जगहों पर वीडियो न बनाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगी, न धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ किसी को करने दिया जाएगा।