राइस ब्रांन डीलर्स एसोसिएशन 128 का विशाल भगवती जागरण हुआ संपन्न

0
167

मोगा (मोहित कोछड़) (न्यूज़ हंट)- राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन 128 की ओर से शनिवार रात्रि मां भगवती के 26 वें वार्षिक जागरण का आयोजन पुरानी दाना मंडी में आयोजित किया गया। इस जागरण को रंग-बिरंगी लाइटों से सुशोभित 100 फुट ऊंचे भव्य दरबार में देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर ज्वाला जी धाम से आई पावन जोत के दर्शन किए। सर्वप्रथम दरबार का उद्घाटन सूरज धमीजा  , स्टेज उद्घाटन प्रसिद्ध समाज सेवी डा.सीमांत गर्ग, दरबार उद्घाटन नरेश गोयल किट्टू ने किया। इस जागरण में मुख्यतिथि के तौर पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, हलका विधायक बाघापुराना अमृतपाल सिंह सुखानंद, रमन मित्तल रिंपी व्यापार सैल आप, पूर्व मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. अंकित बांसल, मनमोहन मित्तल, सूरज धमीजा, बिट्टू मित्तल, ब्लूमिंग बड्स स्कूल के चेयरमैन संजीव सैनी, गोल्ड कोस्ट क्लब के अनुज गुप्ता, के.जी.एग्रो के अशोक मित्तल, गोपाल मित्तल, जनेश गर्ग जोनी, डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह, डिप्टी कमिश्नर तरनतारन मनीष कुमार, एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना,एस.एस.पी फिरोजपुर सुरिंदर लांबा, कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू, ए.डी.सी. लुधियाना अनीता दर्शी, ए.डी.सी. हरिंदर सरां, मेयर नीतिका भल्ला, पूर्व विधायक डा.हरजोत कमल, शिअद के हलका इंचार्ज बरजिंदर बराड़ मक्खन, कांग्रेस हलका इंचार्ज मालविका सूद, भाजपा के प्रदेश नेता मोहन लाल सेठी, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, अनिल बांसल पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, बोबी महंत, पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू विशेष तौर पर अपनी हाजिरी लगवाई। और  साध्वी तृप्ता सरस्वती, साध्वी सुखजीत सरस्वती विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंगला, सरप्रस्त श्रीराम मित्तल, राजकमल कपूर, स्व. कृष्ण मित्तल मैसर्ज भगवती इलैक्टो फिरोजपुर कैंट के सुपुत्र पैट्रन समीर मित्तल, पैट्रन डा. परशुराम, चेयरमैन बलदेव राज बिल्ला, प्रमुख समाज सेवी राजेश कोछड़ सीनियर ,उप चेयरमैन सुबोध जिंदल, उपाध्यक्ष राकेश जैसवाल, सचिव सुरिंदर डब्बू, कैशियर संदीप जिंदल, उपाध्यक्ष विवेश गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश धीर, लीगल एडवाइजर एडवोकेट नवीन गोयल, सदस्य बनवारी लाल ढींगरा, हरमन गिल, गगन कंबोज, रजनीश खुराना, सुमित पुजाना, समीत गोयल, अमित सिंगला, विकास सिंगला आदि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से जगत जननी मां दुर्गा के दरबार में नवग्रह पूजन करके मां दुर्गा का पूजन किया। इस जागरण की शुरूआत भजन गायक राकेश राधे बरनाला वालों ने गणपति आराधना व सरस्वती वंदना के साथ जागरण में अपने प्रसिद्ध भजन तेरा करके दीदार असीं जाना तूं बूहे दाती बंद न करी, प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी भेंटें गाकर भक्ति रस बिखेरा। इस उपरांत बालीवुड गायक फिरोजखान ने नच्चना मैय्या दे लाल ढोल नाल नच्च दे नें, कृष्णा तेरी मुरली ते भला कौन नी नच्चदा, तेरे दर्शन दी ताक ले के आ गए भगत प्यारे जोतो वाली मेहरा वालिये लाउंदे सब जयकारे, बैठ जाओ सारे इक मन हो के ध्यान मैय्या दे चरणी हो के, रंग बरसे दरबार मैय्या जी तेरे रंग बरसे आदि भेटों का गुणगान करके श्रद्धालुओं में भक्ति रस बिखेरा। इस जागरण में सारी रात काजू बादाम वाली ठंडी खीर व भंडारा अटूट वितरित किया गया। इस जागरण में मां भगवती का दरबार जो 56 फुट चौड़ा व 40 फुट ऊंचा तथा आकर्षण का केंद्र था। इस दौरान सिरसा से कारीगरों द्वारा सुंदर व बांसल लाइट बरनाला वालों की ओर से जागरण स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। जागरण दौरान एसोसिएशन की ओर से आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंगला व पैट्रन देवप्रिय त्यागी, राजकमल कपूर, बलदेव राज बिल्ला, प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश धीर प्रमुख समाज सेवी राजेश कोछड़, व समूह सदस्यों ने जागरण में आए गणमान्यों को संबोधित करते कहा कि एसोसिएशन के प्रेरणा स्त्रोत स्व. कृष्ण मित्तल जी की याद को समर्पित यह भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। जागरण करवाने का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति के साथ जोड़ना है। जिसके लिए ऐसे समागम समय की जरूरत है। हलका विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते अपील की कि धार्मिक कार्यों में युवा सदस्य आगे आए, ताकि समाज में फैली बुराईयों को जड़ से खत्म किया जा सके। डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि जो एसोसिएशन द्वारा धार्मिक प्रयास किया गया है वह हमारे समाज में बुराईयों को खत्म करने में सहायक होगा। इस अवसर पर भारी संख्या में शहर की धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here