35 C
Jalandhar
Tuesday, June 6, 2023

रोटरी क्लब फगवाड़ा जैम्स की 20वीं जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित

फगवाड़ा 13 मई (शिव कौड़ा) रोटरी क्लब फगवाड़ा जैम्स की 20वीं जनरल बॉडी मीटिंग रोटरी प्रधान डा. चिमन अरोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्तरां में संपन्न हुई। जिसमें डा. जीबी सिंह अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। जिनका क्लब के समूह पास्ट प्रैजिडेंटस ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। बैठक के दौरान क्लब सचिव रोटे. देसराज ने क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया। पीपी रोटे. इन्द्र खुराना ने अतिथि वक्ता डा. जीबी सिंह का औपचारिक परिचय करवाया। डा. जीबी सिंह ने उदर रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देेत हुए पेट दर्द के कारण और निवारण के अलावा लेप्रोस्कोपी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेने से पेट संबंधी रोगों की संभावना को कम किया जा सकता है। लेकिन यदि समस्या गंभीर महसूस हो तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से राय लेनी चाहिए। उन्होंने रोटेरियन सदस्यों द्वारा दिखाये सम्मान के लिए आभार भी जताया और उपस्थित रोटेरियन सदस्यों के प्रश्रों के उत्तर भी दिये। अंत में रोटेरियन विजय सौंधी ने मुख्य वक्ता सहित सभी गणमान्यों का पधारने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसपी सेठी, पीपी सतीश जैन, रोटेरियन महिन्द्र सेठी, दीपक कोहली, राकेश सूद, निखिल गुप्ता, बाल कृष्ण वधवा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles