फगवाड़ा 15 अप्रैल (शिव कौड़ा) रोटरी क्लब फगवाड़ा जैम्स की 18वीं जनरल मीटिंग रोटरी प्रधान डा. चिमन अरोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्तरां में संपन्न हुई। जिमें डा. रोहन सिंह परहार अतिथि वक्ता और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमरीक सिंह परहार सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान क्लब सचिव रोटे. सुरिंद्र चावला ने क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया। रोटे. निखिल गुप्ता ने अतिथि वक्ता डा. रोहन सिंह परहार का औपचारिक परिचय करवाया। जिसके बाद डा. रोहन परहार ने परहार अस्पताल में स्थापित अत्याधुकि यंत्र द्वारा रोबोटिक सर्जरी की तकनीक से सभी को अवगत करवाते हुए बताया कि इस तरह की सर्जरी की सुविधा वाला परहार अस्पताल पूरे रिजन का इकलौता स्वास्थ्य केन्द्र है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को क्लब कबाना में होने वाली रोबोटिक सर्जरी की ग्रैंड लांचिंग में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वरिष्ठ रोटारी सदस्यों ने डा. रोहन परहार के साथ अपने विचार साझा किए। बैठक के दौरान सीपीसी सतीश जैन और रोटेरियन आईपी खुराना ने क्लब की आगामी परियोजनाओं के विषय में उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया तथा उनके सुझाव भी लिये।