न्यूज हंट. संगरूर : संगरूर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर देर रात स्कार्पियो की चपेट में आने से चार बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में पटियाला ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। एक युवक का शव शुक्रवार सुबह गांव उप्पली के पास खेत में मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक गुरुवार की रात करीब 11 बजे संगरूर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव उप्पली के समीप मोटरसाइकिल सवार चार युवक नेशनल हाईवे पर चढ़ते समय एक स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आ गए। स्कार्पियो गाड़ी बठिंडा की तरफ से आ रही थी और मोटरसाइकिल सवार युवक सर्विस रोड से मुख्य हाईवे पर चढ़े थे।
मृतकों में एक युवक की उम्र करीब 29 साल और तीन की उम्र 20 से 22 साल के करीब बताई जा रही है। चारों युवक मेहनत मजदूरी का काम करते थे और तीन युवक संगरूर के आसपास के गांवों व एक नाभा के थूही गांव का रहने वाला था। मृतकों की पहचान गुरबाज सिंह, मुख्तयार सिंह निवासी गुज्जरां, गुरदीप सिंह निवासी कम्मोमाजरा, अमनप्रीत सिंह निवासी गांव थूही नाभा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार शाम को मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।