फगवाड़ा 31 मार्च (शिव कौड़ा) प्रेम नगर सेवा सोसायटी व समाज सेवी संस्था सारद द्वारा सिविल अस्पताल फगवाड़ा के सहयोग से सीनियर सिटीजन केयर सेंटर खेड़ा रोड फगवाड़ा में बाल टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास से आयोजित शिविर के दौरान सिविल अस्पताल फगवाड़ा की टीम ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को काली खांसी सहित अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यकता अनुसार टीकाकरण किया। एन.जी.ओ. सारद की ओर से सनी कुमार और अलीशा ने भी अपना बहुमुल्य योगदान दिया। सोसायटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा व सचिव सुरिंदर पाल ने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। शिविर के दौरान सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष धीरज सिंह सागू, विश्वमित्र शर्मा, मनमोहन सिंह वालिया, राम लुभाया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर हर महीने सीनियर सिटीजन केयर सेंटर खेड़ा रोड पर लगाया जाएगा। मोहल्ला प्रेम नगर व मास्टर साधु राम नगर इत्यादि के निवासियों ने इस कैंप का भरपूर लाभ उठाया।