14.1 C
Jalandhar
Tuesday, December 16, 2025

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर में जनरल डियूटी असिस्टैंट कोर्स की शुरूआत की

जालंधर, 23 अगस्त ( न्यूज़ हंट )- कोविड योद्धाओं को कौशल और निपुण बनाने के उद्देश्य से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री जसप्रीत सिंह की तरफ से आज मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत जनरल डियूटी असिस्टैंट कोर्स की शुरुआत की।

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िला जालंधर में मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर में जनरल डियूटी असिस्टेंट का कोर्स करवाया जा रहा है और कुल 40 शिक्षार्थी इस क्रेश कोर्स का लाभ ले रहे है। इनमें कुल 18 शिक्षार्थी 21 दिन का प्रशिक्षण लेने के उपरांत सिविल अस्पताल, जालंधर में 90 दिन के लिए आन जॉब प्रशिक्षण ले रहे है, जिनको प्रशिक्षण लेने के उपरांत जालंधर में अस्पतालों में रोज़गार उपलब्ध करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह कोरोना योद्धा आने वाले समय में कोविड -19 महामारी से निपटने में सहायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ज़िले के अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के लिए सरकार की तरफ से इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िले के युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ जहाँ उम्मीदवारों को रोज़गार प्राप्त होगा वहीं इस महामारी दौरान उनको समाज सेवा करने का मौका भी प्राप्त होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles