जालंधर, 7 अक्टूबर (न्यूज़ हंट)- अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने समूह ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों को 18 अक्टूबर से पहले अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की पंचायतों को बकाया पेंशन एपीआर जमा करने के निर्देश दिए।
स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में बैठक के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने पंचायतों को पेंशन योजना से संबंधित लंबित एपीआर की समीक्षा की और बीडीपीओ को कहा कि इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करें । उन्होंने कहा ही एपीआर की समीक्षा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि से पहले जमा करवाने को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में एपीआर लंबित हैं, उनके सरपंचों के साथ संबंधित पंचायत सचिवों द्वारा तालमेल स्थापित किया जाए ताकि बकाया एपीआर समय पर जमा हो सकें। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पंचायत के खाते में पेंशन की राशि पड़ी है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त राशि ब्याज सहित वापस कर सरकारी खजाने में जमा करा दी जाए।इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजकिरण कौर, बीडीपीओ आदि उपस्थित थे।