न्यूज हंट. चंडीगढ़ : सड़क हादसे रोकने के लिए पंजाब सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है। पंजाब पुलिस ने इसके लिए 2200 एल्कोमीटर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छोटे थानों को दो और बड़े थानों को पांच एल्कोमीटर मुहैया करवाए जाएंगे। उम्मीद है कि नए साल में पुलिस को इनकी डिलीवरी मिली जाएगी। आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने इसकी पुष्टि की।
राज्य में शराब पीकर गाड़ी चलाने का चलन काफी अधिक है। इस वजह से सड़क हादसे भी अधिक होते हैं। इतना ही नहीं रोजाना राज्य में 13 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। इस दौरान होने वाले हादसों में एक वजह शराब भी है। हालांकि अब सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। साथ ही विवाह शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में गृह विभाग ने कुछ समय पहले सभी जिलों में मैरिज पैलेसों के पास ड्रंक इन ड्राइव के स्पेशल नाके लगाने का आदेश दिया था। इसके नतीजे काफी सकारात्मक रहे। अधिकारियों की माने तो अब राज्य के 400 थानों के लिए स्पेशल प्लान बनाया है। थानों के अधीन आने वाले एरिया के हिसाब से एल्कोमीटर की खरीद की जा रही है।
पंजाब में ड्रंक इन ड्राइव के नाके पहले ही बड़े शहरों में ही लगाए जाते थे। इनमें मोहाली, लुधियाना, अमृतसर और जालंधर शामिल है। हालांकि कोरोना की दस्तक के बाद से यह इसे टाल दिया गया था। वहीं, बड़ी बात यह थी कि उस समय पुलिस के पास एल्कोमीटर की संख्या भी कम थी। ऐसे में पूरे जिले में चार से छह एल्कोमीटर ही होते थे लेकिन अब प्रत्येक थाने के पास दो से चार एल्कोमीटर होंगे। ऐसे में पुलिस को अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है।