होशियारपुर, 16 मई- ( न्यूज़ हंट )
गाँव बजवाड़ा में लोगों को किया कोरोना के प्रति सुचेत।
कोरोना महामारी दिन प्रति दिन अलग अलग तरीकों से इंसानी जिंदगियों पर भारी पड़ रही है। चाहे आर्थिक हानि हो या शारीरिक हानि, दोनो से एक न एक जीवन समाप्त हो रहा है। इस लिए हम अगर अभी भी न समझे , तो कल बहुत देर हो जाएगी। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने आज गाँव बजवाडा़ में लोगों को कोरोना से बचाव करने हेतु जागरूक करने के लिए लगाए गए कैंप के अवसर पर कहे।
नीति तलवाड़ ने कहा कि समय बेशक हमारा इम्तिहान ले रहा है, पर इस इम्तिहान में हम विजयी हो सकते हैं। उस के लिए हमें सरकार दवारा दी गई हिदायतों की इन बिन पालना करनी होगी। उन्होने कहा कि जब तक सभी लोगों को वैक्सीनेशन नहीं लग जाती, तब तक हमें संयम से काम करना होगा।
इस मौके पर नीति तलवाड़ ने पत्रक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी व मास्क भी बांटे। इस अवसर पर रजनी तलवाड़, प्रवीण सैनी, अमृत सैनी, मनप्रीत सैनी, तरनजीत कौर, परमजीत कौर, बिंदर पाल, सीमा, रीटा आदि भी उपस्थित थे।