होशियारपुर 08 फरवरी (न्यूज़ हंट)- होशियारपुर के मौजूदा विधायक एवं कांग्रेसी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा की जा रही रैलियों एवं बैठकों में जनसमूह उमड़ रहा है तथा उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी के तहत सुन्दर नगर इलाके में आयोजित बैठक में उम़े जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर की जनता ने उन्हें जो सेवा सौंपी थी, उसे उन्होंने पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से निभाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सरकार से बहुत सारे प्रोजैक्ट पास करवाकर शहर के विकास के पहिये को आगे बढ़ाया है। जिसके चलते आज हमारे शहर ने काफी तरक्की की है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह आने वाले समय में शहर के जितने भी विकास कार्य शेष रह गए हैं वह भी जनता के सहयोग से पहल के आधार पर पूरे करवाएंगे ताकि हमारा शहर पूरी तरह से विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा हो सके। श्री अरोड़ा ने सुन्दर नगर निवासियों को भी भरोसा दिया कि उनके इलाके की काफी समस्याएं हल करवाई गई हैं तथा जो भी जनता की मांगें हैं उन्हें भी पूरा करवाया जाएगा ताकि यहां किसी तरह की कोई समस्या न रहे। इस दौरान उमड़े जनसमूह में एक सुर में श्री अरोड़ा को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही।