होशियारपुर 06 फरवरी (न्यूज़ हंट)- होशियारपुर के हलका विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुन्दर शाम अरोड़ा के चुनाव प्रचार को उस समय और बल मिला जब वाल्मीकि समाज के वशिष्ठ लोगों ने अरोड़ा को समर्थन देते हुए यहां से उन्हें बड़ी जीत दिलाने का दावा किया। इस मौके पर समाज के नेताओं एवं प्रमुख शख्शियतों ने कहा कि श्री अरोड़ा ने होशियारपुर के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया है तथा उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी अरोड़ा इसी प्रकार पूरी मेहनत से कार्य करेंगे। इस दौरान श्री अरोड़ा ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने उन्हें सदैव आशीर्वाद दिया है और इनके आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता की मांग अनुसार कार्य किया है तथा आगे भी जनता की सहूलतों को ध्यान में रखकर जमीनी स्तर पर कार्य करवाए जाएंगे ताकि लंबे समय तक लोगों को उनका लाभ मिलता रहे।