11.3 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

आज से 45 साल से ज्यादा उम्र के सामान्‍य लोगों को लग रही कोरोना वैक्‍सीन, जानें रजिस्ट्रेशन सहित सभी जरूरी जानकारी

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज यानी 1 अप्रैल, 2021 से देश में शुरू हो गया है। इसमें 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन और ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन (Pre and on the spot registration) दोनों तरह की व्यवस्था हैं। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने टीकाकरण अभियान की मौजूदा स्थिति, उसकी गति व आगे की तैयारियों की समीक्षा की गई थी। 

बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ था, जो कि अब तीसरे चरण में कदम रखने जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान में अब तक हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वॉरियर्स, बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान-पत्र ले जाना आवश्यक होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles