15.8 C
Jalandhar
Monday, January 26, 2026

आप को झटका: मीडिया इंचार्ज विजय और अलाहाबाद अध्यक्ष राधे शाम साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

होशियारपुर 12 नवंबर (न्यूज़ हंट )- होशियारपुर में हलका विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा (पूर्व कैबिनेट मंत्री) द्वारा करवाए गए एवं करवाए जा रहे विकास कार्यों एवं विकास की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के मीडिया इंचार्ज विजय सरोज एवं अलाहाबाद गांव के अध्यक्ष राधे शाम साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत करते हुए पंजाब की बेहतरी के लिए कांग्रेस का साथ देने का आह्वान किया। इस मौके पर विजय सरोज एवं राधे शाम के अलावा अजय, करन, अर्जुन, राम किशोर, अमर लाल, राजा, नरिंदर, कमल, पूजा, ज्योति, साजन लाल, संत लाल सहित बड़ी संख्या में आप वालंटियर कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर विजय एवं राधे ने कहा कि आम आदमी पार्टी में मेहनत से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है तथा पैसे वालों का ही बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जहां आप की गलत नीतियों से कार्यकर्ता दुखी हैं वहीं हलका इंचार्ज ब्रह्मशंकर जिम्पा के गलत व्यवहार एवं नीतियों से भी सभी आहत हैं। उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा ने बिनाभेदभाव विकास कार्य करवाकर सभी का दिल जीत लिया है तथा मौजूद समय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता की भलाई के लिए जो फैसले लिए हैं उनसे बेहतर और कोई नीतियां प्रदेश की बेहतरी के लिए नहीं हो सकती। इसलिए उन्होंने आप छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का मन बनाया है। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने सदैव विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है तथा उनके लिए शहर एवं गांवों का एकसमान विकास ही प्राथमिकता रही है। उन्होंने विजय एवं राधे और उनके साथियों को विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच बवजिंदर कुमार सोनू, ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद, ब्लाक समिति सदस्य रविंदर कौर व किरन मलही, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच तेजिंदर सिंह, पूर्व सरपंच जुगल किशोर व भगत राम, संजीव कुमार मिंटू, पूर्व इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, सरबजीत साबी, लक्ष्मण दास एवं परमजीत कौर आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles