होशियारपुर 08 फरवरी (न्यूज़ हंट)- कांग्रेस पार्टी मेरी अपनी पार्टी है और मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा। आम आदमी पार्टी वाले मेरा साथ फोटो को वायरल करके जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें। यह बात पूर्व पार्षद कमलजीत कटारिया कम्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सुन्दर शाम अरोड़ा के हक में चुनाव प्रचार करने दौरान कही। कमलजीत कटारिया ने कहा कि श्री अरोड़ा उनके बड़े भाई हैं और वह अपने भाई के साथ हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी वाले उनके वार्ड में चुनाव प्रचार करते हुए उनके घर आए थे तथा उस दौरान उन्होंने आप का पटका डालते हुए फोटो खींच ली थी, जिसे बाद में वायरल करके उनकी रजामंदी के बिना ही उनके आप में शामिल होने की खबर फैला दी थी। जोकि सरासर गलत थी। उन्होंने कहाकि ऐसी हरकतों से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रही है। क्योंकि, उसे अपनी हार साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा ने होशियारपुर की तरक्की और बेहतरी के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं। जिसके चलते जनता एक बार फिर उन्हें अपने जन प्रतिनिधि के रुप में देखना चाहती है। जिस कारण विरोधियों के होश उड़े हुए हैं। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि विरोधी दो भाईयों के बीच दरार डालने का प्रयास करके जनता को गुमराह नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कम्मा उनके छोटे भाई हैं और भाईयों को कभी जुदा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है और इसका हर सदस्य परिवार का सदस्य होने के नाते बहुत अहम है।