35.2 C
Jalandhar
Sunday, July 6, 2025

आप सरकार की जुमलेबाजी से लोग हताष : खन्ना

जनता ने खन्ना को बताई समस्याएं


होशियारपुर 10 फरवरी (न्यूज़ हंट)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब की आप सरकार की जुमलेबाजी से प्रदेश की जनता हताष है। उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा देने और सरकारी तंत्र को आसान बनाने का दिखावा कर आप सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
उक्त विचार खन्ना ने जनता के रू-ब-रू  होकर उनकी समस्याएं सुनते हुए कहे। मौजूद व्यक्तियों ने खन्ना को बताया कि पंजाब सरकार ने गत दिनों प्लाटों की रजिस्टरी के लिए एन.ओ.सी. की शर्त को समाप्त करने की घोषणा की थी परंतु जानकारी मिली है कि अभी तक सरकार द्वारा इस संबंधी कोई नोटीफिकेशन जारी नहीं की गई है। आप सी.एम. भगवंत मान मुफ्त की वाहवाही लूटने के लिए इस प्रकार की घोषणाएं करते रहते हैं परंतु उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी घोषणाओं से जनता को जो सुविधा की उम्मीद बंधती है वह पूरी न होने पर गुस्से के रूप में फूटेगी जो कि आने वाले लोकसभा चुनावों में आप सरकार का पंजाब में तखता पलट करेगी। इस मौके पर खन्ना के साथ एस.पी. दीवान, उमेश जैन, राजेश नकड़ा, गोपी चंद कपूर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles