होशियारपुर 29 जनवरी (न्यूज़ हंट)-भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों के नाम पर भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के पैसे का दुरू पयोग करने के मामले पर आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के पैसे को आम आदमी क्लीनिकों के नाम पर अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए उड़ा रहे हैं। खन्ना ने कहा कि पहले से ही चल रहे प्राईमरी हैल्थ सैंटरों को आम आदमी क्लीनिकों का रूप देना सेहत सुविधाओं का अपग्रेडेशन है या डिग्रेडेशन? उन्होंने कहा कि यह सारा खेल पंजाब सरकार अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है। अब इन क्लीनिकों के विज्ञापन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 30 करोड़ रुपये खर्चे जाने हैं जबकि इसका असल खर्च 10 करोड़ रुपये है। खन्ना ने कहा कि बात चाहे 30 करोड़ की हो या 10 करोड़ की यह खर्च किसी भी लिहाज से जायज नहीं है बल्कि सरासर जनता के पैसे की लूट है। हैल्थ सैक्रे टरी ने जब इस नाजायज खर्च का विरोध किया तो उसका तबादला कर दिया गया जिससे यह साबित होता है कि भगवंत मान सरकार को जनता की सेहत की फिक्र न होकर अपने राजनीतिक लाभ की फिक्र है जिसपर जनता का पैसा उडाया जा रहा है। खन्ना ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र द्वारा इसकी सूचना देते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार को कोई भी फंड जारी करने से पहले इसकी पूरी तरह जांच की जाए ताकि पंजाब को मिलने वाला फंड पंजाबियों की सुविधा के लिए खर्च हो न कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार के निजी फायदे के लिए।