13.9 C
Jalandhar
Saturday, March 15, 2025

आयुर्वेदिक (डी फार्मेसी )उपवेद वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर नंबर मुकेरिया होशियारपुर यूनियन द्वारा डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन पंजाब सरकार सेहत मंत्री के नाम सोपा गया

होशियारपुर, (शरमिदर सिंह) अध्यक्ष रामपाल शर्मा की देखरेख में एक प्रति मंडल माननीय डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर श्रीमती कोमल मित्तल को मिला जिसमें उन्होंने काफी लंबे समय से आ रहे डी फार्मेसी (उपवेदो) की मुश्किलों को हल करने के लिए एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की कि जितने भी बेरोजगार उपवेद हैं उन्हें पंजाब सरकार जल्दी से जल्दी रोजगार मुहैया करवाए एवं जो अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं उन्हें पहल के आधार पर कुछ छूट दी जाए क्योंकि क्रोना काल में भी आयुर्वेदिक  उपवेदो मैं अपनी बहुमूल्य भूमिका निभाई थी रामपाल शर्मा ने कहा कि हमारी सोसाइटी की मुख्य मांग की है कि पंजाब सरकार द्वारा खोलेंगे मोहल्ला क्लिनिको पर बेरोजगार अप वेदों को नौकरी पर रखा जाए और जितनी भी करियाना की दुकानें हैं   उन पर  खुलेआम आयुर्वेदिक समान धड़ल्ले से बिक रहा है उपवेदो की मांग है कि जिन्होंने कोर्स किए हैं और जिनके पास डिग्री है उन्हें ही हक होना चाहिए कि वह यह सामान बेच सकें क्योंकि ना तो सरकार इन बेरोजगार  उपवेदो को रोजगार दिला रही है और ना ही उन्हें प्रैक्टिस करने के अहम हक दे रही है इसके साथ साथ हमारी यह पुरजोर मांग की है कि जो भी आयुर्वेदिक दवाइयों में समान पड़ता है वह आम दुकानों पर और ना ही करियाना की दुकानों पर  बेचा जाए यह हक सिर्फ उन्हें ही होना चाहिए जिन्होंने कोर्स किए हैं मौके पर  उपवेद यूनियन के चेयरमैन मलकीत सिंह ,सचिव रामपाल ,सलाहकार शमशेर सिंह ,बिंदर ,प्रदीप ,सौरभ ,लखविंदर ,विक्रम आदि उपवेद मौजूद हुए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles