12.7 C
Jalandhar
Thursday, December 26, 2024

आशा किरण स्पेशल स्कूल एव शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कार्यक्रम संपंन


होशियारपुर ( तरसेम दीवाना )  जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल एव टीचर ट्रेनिंग इंस्टीचयूट में दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुमन गुलाटी चेयरपर्सन टाडलर्स होम स्टडी हाल स्कूल माडल टाउन होशियारपुर मुखय अतिथि के रूप में पहुंचीं, उनका स्वागत स्कूल सोसाइटी के सलाहकार स. परमजीत सिंह सचवेदा की तरफ से किया गया और स्कूल के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पाठ्यक्रम समन्वयक बरिंदर कुमार ने सीआरई कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में ग्रिड के प्रति प्रो. अनिल कुमार, प्रो. रविंदर कुमार ने चर्चा की तथा प्रौढ़ शिक्षा पर लेक्चरार प्रेम कुमार आशा किरण स्कूल एव प्रिंसीपल शैली शर्मा ने चर्चा की। इस अवसर पर सभी रिसोर्स पर्सन को प्रमाण पत्र देकर सममानित किया गया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर मुखय अतिथि श्रीमती सुमन गुलाटी ने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने ज्ञान को बढ़ाने और नई शैक्षणिक तकनीकों से अवगत होने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेरा 40 साल का अनुभव है और हर दिन हम कुछ नया सीखते हैं, इस मौके पर उन्होंने सोसाइटी को 30 हजार रुपये का चेक भी दिया। इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सीए तरनजीत सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव हरबंस सिंह, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, प्रो. निरवैर कौर, प्रो. प्रेम कुमार, पाठ्यक्रम-समन्वयक बरिंदर कुमार भी उपस्थित थे।
कैप्शन-समारोह के दौरान मुखय अतिथि के साथ सोसाइटी सदस्य व स्कूल स्टाफ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles