26.4 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

इंडियन आयल जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

35 प्रतिस्पर्धाओं में 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, 11अगस्त को खेलें जायेंगे फाइनल मुक़ाबलेडीसी द्वारा नया जिम और सिंथेटिक कोर्ट भी खिलाड़ियों को समर्पित  खेलने से बच्चों में व्यक्तित्व का निर्माण होता है : डा. हिमांशु अग्रवालअंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी मान्या रल्हन,अभिनव ठाकुर और राम लखन को डीबीए ने किया सम्मानित

जालंधर: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से रायजादा हंसराज स्टेडियम में इंडियन ऑयल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 11 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का शुभारम्भ वीरवार को डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया। इसके साथ ही उन्होंने अत्याधुनिक एयर कंडीशंड जिम्नेजियम एवं सिंथेटिक कोर्ट भी खिलाडिय़ों को समर्पित किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेलने से बच्चों में व्यक्तित्व का निर्माण होता है और खिलाडी जीवन को बेहतर ढंग से जीना सीखते हैं। खेल हमें जीवन में अच्छे मूल्य, नैतिकता और कौशल भी सिखातें है। स्टेडियम में हुए विकास कार्यों के लिए ज़िलाधीश ने अंतरिम कमेटी को बधाई दी। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा आने वाले समय में हंसराज स्टेडियम में और विकास कार्य करवाए जायेंगे।

इस मौके पर डीबीए के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि आज शुरू हुई चैंपियनशिप में 35 प्रतिस्पर्धाओं में 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अंडर- 11,13,15,17,19 में लडक़े-लड़कियों और पुरुष एवं महिला वर्ग के सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्सड डबल्स मुकाबले करवाए जा रहे हैं। वेटरन कैटेगरी में 35 प्लस से लेकर 65 प्लस आयु वर्ग के इवेंट है। अगले चार दिनों में 500  मुक़ाबले खेलें जायेंगे। चैंपियनशिप के दौरान फ्री रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था के साथ-साथ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। 11 अगस्त को डीसी जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल और इंडियन आयल के जालंधर डिवीज़न हेड राजन बेरी चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। डीबीए के 50 साल के इतिहास में पहली बार विजेताओं को 5 लाख के आकर्षक और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
आज उद्घाटन समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मान्या रल्हण, अभिनव ठाकुर और राम लखन को डीबीए की तरफ से नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।ज्ञात रहे पूर्व खेल मंत्री स. गुरमीत मीत हेयर ने स्टेडियम के सुधार के लिए 23.16 लाख रुपए की ग्रांट दी थी। इसके अलावा क्रिकेटर एवं सांसद हरभजन सिंह ने भी स्टेडियम के जिम की मशीनरी के लिए 15.60 लाख रुपए दिए थे। इस 40 लाख रूपए की ग्रांट से स्टेडियम में नया एयर कंडिशन्ड जिम्नेजियम,सिंथेटिक कोर्ट बनाया गया और हॉस्टल का नवीकरण किया जिसे आज खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया। 

इस अवसर पर अंतरिम कमेटी के चेयरमैन डॉ.जय इन्दर सिंह,कोषाध्यक्ष पलविंदर जुनेजा, राकेश खन्ना,मुकुल वर्मा,अमन मित्तल,रवनीत तखर, कुसुम केपी,नरेश बुद्धिया और धीरज शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles