14 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

इस देश में भारत से भी सस्ता मिलता है इंटरनेट, 1 GB डेटा की कीमत है सिर्फ 3 रुपये

न्यूज हंट, टेक डेस्क : भारत में मोबाइल रिचार्ज प्लान्स पहले के मुकाबले महंगे जरूर हुए हैं लेकिन अब भी भारत में मोबाइल डेटा काफी सस्ता मिल रहा है। मोबाइल डेटा की दरों में Worldwide Mobile Data Pricing 2022 की ताज़ा लिस्‍ट में भारत को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट में दुनिया भर में 233 देशों में 1 GB मोबाइल डेटा की कीमत नापी गई है। इस लिस्‍ट को Cable.co.uk नाम की एक वेबसाइट ने किया है। यह एक प्राइस कंपेरिजन साइट है।

इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता इंटरनेंट
रिपोर्ट के अनुसार इजरायल में मोबाइल डेटा की कीमतें सबसे कम हैं। इजरायल में 1 GB डेटा की कीमत 0.04 डॉलर यानि 3 रुपये प्रति GB है। दूसरे नंबर पर इटली आता है। यहाँ 1 GB डेटा की कीमत 0.12 डॉलर यानी 9.5 रुपये है। तीसरे नंबर पर San Marino आता है जहां 1 GB डेटा की कीमत 0.14 डॉलर यानी 11 रुपये है। चौथे नंबर पर Fiji देश आता है जहां 1 GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.15 डॉलर यानी 12 रुपये पड़ती है। वहीं लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारत का नाम आता है, जहां 1 GB मोबाइल डेटा 0.17 डॉलर यानी 13.5 रुपये में मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार इजरायल 5G टेक्नॉलजी में ग्लोबल लीडर है। इसमें भारत में सस्ती दरों को लेकर कहा गया है कि यहां जनता मोबाइल डेटा पर बहुत अधिक निर्भर है। इसलिए कीमत को काफी कम रखा गया है।

इन देशों में सबसे महंगा है इंटरनेट
दुनिया में सबसे महंगा मोबाइल डेटा Saint Helena देश में मिलता है। यहां 1 GB मोबाइल डेटा की कीमत 41.06 डॉलर यानी 3,279.65 रुपये है। दूसरे नंबर पर Falkland Islands देश का नाम आता है, यहां 1 GB मोबाइल डेटा की कीमत 38.45 डॉलर यानी 3,071 रुपये है। तीसरे नंबर पर Sao Tome and Principe है, जहां 1 GB मोबाइल डेटा की कीमत 29.49 डॉलर यानी 2,355.50 रुपये है। चौथे नंबर पर Tokelau देश आता है, जहां 1 GB डेटा ग्राहकों को 17.88 डॉलर यानी 1428 रुपये का पड़ता है। लिस्ट में पांचवें नंबर पर Yemen देश है, जहां 1 GB मोबाइल डेटा की कीमत 16.58 डॉलर यानी 1324 रुपये का है।रिपोर्ट से पता चला है कि महंगा मोबाइल डेटा देने वाले टॉप 5 देशों में से दो देश तो Sub-Saharan Africa रीजन में ही आते हैं और इन पांच में से चार देश तो आइलैंड देश हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles