होशियारपुर (न्यूज़ हंट)- जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सैंटर में ट्रेनिंग ले रही होशियारपुर की तीन बच्चियों का पंजाब अंडर-19 एक दिवसीय कैंप में चयन होने से समूह एचडीसीए सैंटर में खुशी का माहौल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर एचडीसीए सैंटर में ट्रेनिंग ले रही सुरभी सहित पूजा देवी व शिवानी पंजाब अंडर-19 क्रिकेट में तीन खिलाडिय़ों का चयन होना समूह जिले के लिए गर्व की बात है। डा. घई ने बताया कि सुरभी, पूजा देवी, शिवानी का पंजाब कैंप के लिए चयन हुआ है। आज मानसा में चलने वाले 10 दिवसीय कैंप में रवाना होने से पहले सुरभी, पूजा देवी, शिवानी की कोच व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दविंदर कौर कलियाण, जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान व चयनित खिलाडिय़ों के जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी के अलावा जिला एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने समूह एसोसिएशन की तरफ से खिलाडिय़ों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।