न्यूज हंट. चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (PunjabGovt) की तरफ से शिक्षा विभाग (Education Department) में काम करते कच्चे अध्यापकों (Contractual Employees) और नान टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) की सेवाओं को रेगुलर करने सम्बन्धी आवेदन लेने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। यह जानकारी आज यहाँ पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में कच्चे टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों को पक्का करने के लिए 7 अक्तूबर, 2022 को जारी नीति अनुसार आनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है जोकि 6 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा।
बैंस ने जानकारी देते हुये बताया कि परसोनल विभाग की तरफ से 7 अक्तूबर, 2022 को पॉलिसी फार दा वैलफेयर आफ एडहॉक कंटरैकचूअल टैपरैरी टीचर (नेशन बिल्डर) एंड अदर एंपलाईज़ इन स्कूल एजुकेशन डिपार्टमैंट लागू की गई थी।
इस स्कीम के लाभार्थियों की तरफ से इस पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए विभाग के ई-पंजाब स्कूल एप पर कच्चे कर्मचारी की लॉग-इन आई डी में अप्लाई लिंक पर जाकर ज़रुरी डाटे को प्रोफार्मे में भरा जाना है।
बैंस ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के कायाकल्प करने के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग में काम करते अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ की सभी जायज़ माँगों को भी पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।