26 C
Jalandhar
Friday, November 22, 2024

कमिश्नरेट पुलिस ने दो नशा तस्करों से 6800 ट्रामाडोल गोलियाँ की बरामद मुख्य उदेश्य जालंधर में नशें की स्पलाई लाईन को तोड़ना – पुलिस कमिश्नर

जालंधर, 21 मई-  ( न्यूज़ हंट )

जालंधर में नशें की स्पलाई लाईन को तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनसे 6800 ट्रामाडोल (कमर्शियल कुआंटिटी)की गोलियाँ बरामद की गई हैं।

 इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर भगतवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से टी प्वाईंट नजदीक लाल रत्न सिनेमा में विशेष जांच नाका लगाया गया। उन्होनें बताया कि पुलिस को संकेत मिले थे कि अश्वनी शर्मा उर्फ बिन्नी पुत्र देस राज निवासी मखदूमपुरा जो कि शहीद उधम सिंह नगर नज़दीक कृष्णा मैडीकल स्टोर चलाता है अपनी हांडा सीविक कार पीबी -08 -बीएच -0297 में ट्रामाडोल की गोलियाँ स्पलाई करने जा रहा है। उन्होनें बताया कि सब इंस्पेक्टर की तरफ से ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया के साथ मिल कर दुकानों पर छापा मारा गया और कार की बारीकी के साथ जांच की गई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच दौरान पुलिस पार्टी की तरफ से कार में से 3800 ट्रामाडोल गोलियाँ बरामद की गई। उन्होनें आगे बताया कि पूछताछ दौरान शर्मा ने खुलासा किया कि वह पिछले लम्बे समय से यह कारोबार चला रहा था और यह गोलियाँ सम्राट सबरवाल पुत्र चरनजीत लाल निवासी मकान नंबर 304,दिलबाग नगर जो दिलखुशा मार्केट में शक्ति ट्रेडर मैडीकल दुकान करता है से लाता था। उन्होनें बताया कि इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सब इंस्पैक्टर अमनप्रीत कौर और ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से दिलखुशा मार्केट में दुकान पर छापा मारा गया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच दौरान पुलिस पार्टी की तरफ से दुकान में 3000 ट्रामाडोल गोलियाँ बरामद की गई। उन्होनें बताया कि पुलिस पार्टी की तरफ से दुकान के मालिक सम्राट सबरवाल को गिरफ़्तार कर केस दर्ज किया गया। उन्होनें बताया कि नशें की स्पलाई के साथ जुड़े और लोगों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles