न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana HIgh Court) से कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajiner pal Singh Bagga) को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने दोनों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने के निर्देश दिए हैं। अदालत के फैसले के बाद कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- सरकार बनते ही, मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया। न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार।
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) नेता डॉक्टर सनी सिंह ने इस साल एक अप्रैल को मोहाली में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एक केस दर्ज कराया था। दरअसल बग्गा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा था। उन्होंने केजरीवाल को कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था।