12 C
Jalandhar
Tuesday, December 16, 2025

केजरीवाल की तिरंगा यात्रा में रंगा गया पठानकोट

पठानकोट/ चंडीगढ़, 2 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विशाल ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान पठानकोट शहर पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। ‘तिरंगा यात्रा’ को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगती यह सरजमीं शूरवीरों और योद्धाओं की धरती है। पठानकोट और गुरदासपुर से ही भारतीय फौज में सबसे अधिक जवान भर्ती होते हैं और देश की रक्षा के लिए जान कुर्बान करते हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा काला अंग्रेज कहे जाने पर जवाबी हमला करते हुए अरविंद केजररीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘‘पंजाब की माताओं को अपना काला बेटा केजरीवाल और बहनों को काला भाई पसंद है, क्योंकि मेरी नीयत काली नहीं, बल्कि साफ है। सभी जानते हैं कि किसकी नीयत काली है।’’

उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और यह काला व्यक्ति (केजरीवाल) अपने सभी वादे पूरे करेगा। मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा कपड़ों और रंग के संबंध में टिप्पणी करने पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने बताया कि जब से पंजाब की महिलाओं को 1000 रूपये प्रति महीना देने का एलान किया है, उसी समय से मुख्यमंत्री चन्नी उन्हें गालियां निकाल रहे हैं। सस्ते कपड़े पहनने वाला और काले रंग का व्यक्ति बोल रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनका रंग काला गांव-गांव और धूप में घूमकर हुआ है।

इस मौके पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संबोधित करते हुए पठानकोट और पंजाब वासियों को विशाल ‘तिरंगा यात्रा’ के लिए बधाई दी और अपील की है कि तिरंगेे की आन-बान और शान सदा बनाए रखना। सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के बच्चों और छात्रों को कनाडा से भी अच्छी शिक्षा व्यवस्था और सरकारी स्कूल प्रदान करेगी और तिरंगे की शान में ओर चार चांद लगाएगी, जब पंजाब के सभी बच्चों को अच्छी और मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल वीरवार को आम आदमी पार्टी द्वारा देश की एकता-अखंडता और सीमा के रक्षक शूरवीर सैनिकों को समर्पित ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुवाई कर रहे थे। भारी संख्या मेें मौजूद ‘आप’ नेताओं, वॉलंटियरों और समर्थकों के साथ स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुई ‘तिरंगा यात्रा’ शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई डलहौजी रोड पर स्थित ढांगु चौक में समाप्त हुई।
इस मौके पर पठानकोट की गलियों और बाजारों में शहर वासियों ने ‘आप’ सुप्रीमो का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने घरों की छत से शहरवासियों, विशेषकर माताओं, बहनों और बहू-बेटियों द्वारा केजरीवाल के काफिले पर फूल बरसाए जाने के नजारे भी कई जगह देखने को मिले।
इस मौके पर केजरीवाल के काफिले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के सह-प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा, कुंवर विजय प्रताप, विभूति शर्मा, भाओ से हलका इंचार्ज लाल चंद कटारूचक और रमन बहल शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles