कैप्टन के मीडिया सलाहकार रहे चहल पर पंजाब विजिलेंस की रेड

0
231

न्यूज हंट. पटियाला : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के मीडिया सलाहकार रहे भरतइंद्र सिंह चहल (BharatInder Singh Chahal) पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने शिकंजा कसते हुए सोमवार को पटियाला-सरहिंद रोड पर चहल के फाइव स्टार मैरिज पैलेस अलकाजार में विजिलेंस की टीम पहले पहुंची लेकिन वहां ताला लगा होने के कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद विजिलेंस ने चहल के नाभा रोड स्थित बहुमंजिला शापिंग मॉल पर दबिश दी।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने इमिग्रेशन अथॉरिटी को भी पत्र लिखकर चहल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने को कहा है, ताकि वह विदेश न भाग सकें। जानकारी के मुताबिक आठ दिसंबर से चहल का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और वह विजिलेंस की पहुंच में नहीं हैं। विजिलेंस की अगुवाई डीएसपी सतपाल शर्मा ने की।
विजिलेंस के मुताबिक रेड के दौरान चहल की ओर से बनाईं संपत्तियों की कीमत का मूल्यांकन किया गया। संपत्तियों संबंधी दस्तावेजों को खंगाला गया। साथ ही चहल की संपत्तियों की पैमाइश और विजिलेंस के पास मौजूद रिकॉर्ड का भी मिलान किया गया। विजिलेंस को शक है कि यह सब संपत्तियां गैरकानूनी ढंग से बनाई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here