होशियारपुर, 11 अप्रैल (न्यूज़ हंट)- कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश वासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह शुभ दिन सभी के लिए शान्ति, खुशहाली और खुशियां लेकर आए और समाज में एकजुटता, भाईचारक सांझ और मानवीय नैतिक मूल्यों में विस्तार हो। उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार हमें आपसी प्रेम व भाईचारे के लिए प्रेरित करतें हैं और हम सभी का फर्ज बनता है कि हम परमात्मा के प्रेम व सद्भाव के संदेश को अपने जीवन में उतारें। वे आज गांव बजवाड़ा व मोहल्ला कमालपुर की जामा मस्जिद में मुस्लिम व गुज्जर भाईचारे के लोगों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्यौहार हमें दूसरों की मदद करने की प्रेरणा देता है।
कैबिनेट मंत्री ने दुआ करते हुए कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और सभी धर्म हमें मानवता का ही संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सभी धर्म व वर्गों के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही हैं और सभी का समान आदर भी करती है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखें ताकि हमारा प्रदेश और ज्यादा तरक्की करें।
इस मौके पर जामा मस्जिद होशियारपुर के इमाम मौलवी शमीम अहमद, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रधान दानिश कुरैशी, सैफ कुरैशी, प्रधान ठेकेदार मोहम्मद रियाज अंसारी, अकरम हुसैन सैलून वाले, मो. आरिफ (एमेनिटी सैलून), मो. अशरफ कुरैशी, वसीम अहमद उसामा अहमद, गुज्जर समुदाय के प्रधान हाजी शेर अली, शरीफ मोहम्मद, अहमद अली खान, नौशाद,साहिल, तबरेज अली, मुन्ना भाई, हाजी शैनफ अली, ताज मोहम्मद, इखलाक अली, महबूब अली, मदन लाल, कुणाल, अमरजीत शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।