होशियारपुर, 20 मई (न्यूज़ हंट)- कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पिछले आठ वर्ष से पुरानी सरकारों ने आदमपुर से माता चिंतपूर्णी को जाने वाली खस्ताहाल सडक़ को बस राजनीति का अखाड़ा बनाया लेकिन लोगों की समस्या का किसी ने समधान नहीं किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राजनीति से ऊपर उठते हुए इस सडक़ के निर्माण को लेकर न सिर्फ अपनी वचनबद्धता दोहराई बल्कि तमाम दिक्कतों को दूर करते हुए इसका निर्माण कार्य भी शुरु करवाया। वे आज होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग(बंजरबाग) में होशियारपुर की तरफ से बनाई जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य को शुरु करवाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में चौहाल से इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरु हुआ है। उन्होंने कहा कि 17 मई को लोगों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदमपुर से 13.74 करोड़ रुपए की लागत वाले जालंधर- आदमपुर-होशियारपुर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया था।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बरसात से पहले इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 वर्ष लोगों ने संताप झेला है और हमने लोगों से सरकार बनने से पहले इस सडक़ के निर्माण कार्य का वादा किया था और हमारी सरकार आते ही हमने सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करने की दिशा में कार्य किया, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी जी से बात की व पत्र व्यवहार भी किया गया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में दो बाधाएं थी पहली कानूनी और दूसरी बाधा इसका राष्ट्रीय राजमार्ग होना था, जो कि केंद्र सरकार का अधिकार क्षेत्र था। इन सभी बाधाओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान के योग्य नेतृत्व में पार किया गया और अब सडक़ का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कुछ नेताओं ने सडक़ निर्माण कार्य की दिशा में तो कार्य नहीं किया लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा खूब बनाया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं को दूर करना है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के निर्माण के बाद जालंधर शहर से होशियारपुर जाने वाले लोगों और माता चिंतपूर्णी के पवित्र स्थान के दर्शन के लिए जाने वालों और अन्य स्थानों पर पहुंचने वाले राहगीरों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि इस सडक़ का काम शुरु होना दर्शाता है कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कितनी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से पहले ही अधिकारियों को इस सडक़ के निर्माण के लिए गुणवत्ता को यकीनी बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करते समय उच्च गुणवत्ता के मानक का पूरा पालन किया जाएगा और तय समय में सडक़ निर्माण कार्य पूरा होगा।
इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, दि होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, कमल कुमार, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद, एक्सियन लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे तरनजीत सिंह अरोड़ा भी मौजूद थे।