होशियारपुर, 02 अगस्त (न्यूज़ हंट) : परिवहन मंत्री पंजाब लालजीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा के प्रयासों से पंजाब रोडवेज होशियारपुर डिपो को जालंधर से चिंतपूर्णी-ज्वाला जी, लुधियाना से हमीरपुर, होशियारपुर से पाउंटा साहिब वाया चंडीगढ़ व होशियारपुर से ऊना के लिए नए रुप परमिट जारी किए गए हैं। इसी के अंतर्गत आज होशियारपुर से चिंतपूर्णी-ज्वालाजी के लिए दोपहर 12:40 बजे नई बस रुट पर चलाई गई, जिसको कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने बस स्टैंड होशियारपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह बस रोजाना जालंधर से सुबह 11:15 बजे, होशियारपुर से 12:40 बजे, चिंतपूर्णी से दोपहर 2:30 बजे चल कर ज्वालाजी में शाम 4 बजे पहुंचेगी व वापसी के समय ज्वालाजी से शाम 5:05 बजे चल कर चिंतपूर्णी से शाम 18:30 बजे, होशियारपुर से रात 8 बजे जालंधर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों की मांग के अनुसार यह बस शुरु होने से पंजाब के हर जिले के श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी व ज्वालाजी में दर्शन करने के लिए सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब से हिमालच प्रदेश को जोडऩे का पंजाब सरकार का यह बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी जरुरत हुई, लोगों की सुविधा के लिए अन्य रुटों पर भी बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से डेढ़ वर्ष में ग्राउंड जीरो पर काम कर रोजाना जन हित में फैसले लिए जा रहे हैं, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार, पंजाब रोडवेज होशियारपुर के जनरल मैनेजर जसबीर सिंह के अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।