होशियारपुर 3 जुलाई 2021 (न्यूज़ हंट ):
कानून व्यवस्था को ठीक रखने के लिए सख्त एवं अनुशासन में रहने वाली पुलिस कोविड-19 के दौरान अलग भूमिका में नकार आई, जिस से आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। उपरोक्त शब्द सैनी सभा सीनियर माडल स्कूल, बहादुरपुर की प्रिंसीपल श्री मति रजनी तलवाड़ ने कोरोना महामारी में पुलिस दवारा लोगों की सुरक्षा के प्रति निभाई जा रही भू्मिका के मद्देनकार थाना सिटी के मुख्य अधिकारी व स्टाफ को सम्मानित करने के अवसर पर कहे।
रजनी तलवाड़ ने कहा कि कोरोना के दौरान जब एक न दिखने वाला दुश्मन लोगों को मौत के मुँह में ले जा रहा था, तब पंजाब पुलिस के मुलाजिम अपनी जान की परवाह किए बिना हम लोगों को समझा कर हमारी रक्षा करने का दायित्व पूरा कर रहे थे।
उन्होने कहा कि सैनी सभा स्कूल के बच्चों को स्कूल के अध्यापक रोजाना अपने कोरोना योध्दाओं के किस्से सुनाते हैं, जिस से प्रभावित हो कर बच्चों ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह बना कर इन नायकों को सम्मानित किया है।
इस मौके पर थाना सिटी के मुख्य अधिकारी तलविंदर कुमार ने कहा कि जब समाज एवं पुलिस के रिश्ते बेहतर बनते हैं, तो बहुत सी मुश्किलों का हल अपने आप ही निकल आता है। उन्होने इस प्यार के लिए बच्चों का धन्यवाद करते हुए अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर थाना सिटी के सब इंस्पैक्टर जगजीत सिंह, ए.एस.आई. गुरबख्श लाल, आशा, दीपक, सैनी सभा स्कूल की अध्यापिकाएं पूजा, प्रिया व स्कूल के बच्चे मनीषा सैनी, जसप्रीत, शमीम, विशाल सैनी, शमशिदा भी उपस्थित थे।