न्यूज हंट.नई दिल्ली : आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो सकता है, ये बात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कही है। उनका दावा है कि आने वाले 5 सालों में देश में पेट्रोल पर प्रतिबंध लग जाएगा और देश में इसकी जरूरत ही नहीं रहेगी। हालांकि उनकी ये बात कितनी सच साबित होगी इसका पता तो आने वाले समय में ही लगेगा क्योंकि पारंपरिक लकड़ी और कोयले वाले चूल्हे की जगह एलपीजी को धुंआ रहित व कम प्रदूषण करने का बेहतरीन विकल्प माना जा रहा था और है भी। लेकिन बढ़ती कीमतों ने लोगों को LPG के अलावा अन्य विकल्पों पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए दावा किया कि देश में आने वाले समय में पेट्रोल पर बैन लग सकता है। इस मौके पर गडकरी को कृषि विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की उपाधि भी प्रदान की।
केंद्रीय मंत्री के इस बयान को इलेक्ट्रिक वाहनों से जोड़कर देखा जा रहा है। नितिन गड़करी खुद इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब प्रमोट करते दिखते हैं। विभिन्न राज्यों की सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक के लिए कई तरह की छूट और सुविधाएं दे रही हैं। गडकरी ने कहा कि निकट भविष्य में दोपहिया और चार पहिया वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी पर आधारित होंगे।
गडकरी ने किसानों पर फोकस करते हुए कहा कि गेहूं, चावल, मक्का को खेत में पैदा करने से भविष्य नहीं बदला जा सकता, इसलिए किसानों को अन्नदाता बनने की बजाय ऊर्जा दाता बनने की जरूरत है।