फुटबॉल की लवर्स के लिए 18 दिसंबर का दिन बड़ा ही खास रहा। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (fifa world cup 2022) की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। दूसरी तरफ भारतीयों के लिए भी ये मौका गौरवपूर्ण रहा। दरअसल, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पूर्व स्पेनिश गोलकीपर के साथ मिलकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी लॉन्च की। आपको बता दें कि ऐसा करने वाली दीपिका पादुकोण पहली ग्लोबल स्टार हैं। अब सबके मन में एक ही बात है कि आखिर क्यों दीपिका को ही इस काम के लिए चुना गया? हालांकि, आपको बता देते हैं कि इससे दीपिका की अपकमिंग मूवी पठान का कोई लेना-देना नहीं है।
दीपिका पादुकोण ने लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च किया था। ये ट्रॉफी लगभग 6.175 किलो की थी जिसे 18 कैरेट सोने में बनाया गया था. आपको बता दें कि इस ट्रॉफी को खास लोग ही छू सकते हैं। अब सवाल उठता है कि दीपिका पादुकोण को इस मौके के लिए क्यों चुना गया? दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का केस इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन (Louis Vuitton) ने डिजाइन किया और बनाया है और दीपिका इसकी ब्रांड एंबेसेडर हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की मस्तानी कई और बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स का चेहरा हैं। वहीं, दीपिका कांस फिल्म फेस्टिवल में भी ज्यूरी मेंबर रह चुकी हैं। दीपिका एक ग्लोबल फेस हैं और यही कारण है कि फीफा वर्ल्ड कपर की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए उन्हें चुना गया।