फगवाड़ा 7 नवंबर (शिव कौड़ा) प्रेम नगर सेवा सोसायटी और सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने फगवाड़ा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयासों से खेड़ा रोड स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि शिविर के दौरान भारत सरकार की योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु सीमा वाले 30 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए। उन्होंने कहा कि नई योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्ड बनाए जा सकेंगे। कार्ड धारक को भारत सरकार के सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगला शिविर पुनः मंगलवार 12 नवम्बर को उसी स्थान पर आयोजित किया जायेगा। सोसायटी अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं विश्वामित्र शर्मा सीएस. सेंटर अहमदपुर से आए जसदीप सिंह का उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शिविर में खेड़ा रोड, मास्टर साधु राम नगर, प्रेम नगर और गुरु नानक पुरा के लोगों को लाभ हुआ। इस मौके पर सुरिन्द्र पाल, वंदना शर्मा, सुधा बेदी, मोहन लाल तनेजा, बलदेव शर्मा, कुलदीप सिंह, राम लुभाया, मनीष कनौजिया आदि मौजूद रहे।