होशियारपुर 20 जनवरी (न्यूज़ हंट)- गांव डाडा के नौजवान यूथ क्लब के सदस्यों, बसपा से धर्मपाल तथा आम आदमी पार्टी से मो. अतीत एवं अवतार चंद ने कांग्रेस को समर्थन दिया और उसमे शामिल हुए। इस दौरान सतनाम डाडा, नंबरदार अवतार चंद, पंच कशमीरी लाल एवं रोशन लाल, लवप्रीत, परवीन कुमार, हरप्रीत सिंह, गौरव प्रधान, कुलविंदर कुमार, सन्नी कुमार, सन्नी पाल, कुलविंदर कुमार, साहिल, नवजोत, जसवीर कुमार, तरलोचन लाल, सतीश कुमारनितिश, वरिंदर कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार एवं अजय कुमार आदि साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां बिलकुल साफ हैं। बिना किसी भेदभाव विकास कार्य करवाना एवं जनहितैषि नीतियां बनाक उन पर काम करना ही कांग्रेस का उद्देश्य है। इसलिए पंजाब की कांग्रेस सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है और आने वाले समय में और बढ़ेगा। विधायक अरोड़ा ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह आने वाले चुनाव हेतु लोगों को कांग्रेस के पक्ष में लामबंद करें। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, शादी लाल व अन्य मौजूद थे।