प्रसिद्ध पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल (Kanwar Grewal) और रणजीत बावा (Ranjit Bawa) के आवास पर सोमवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने दबिश दी। कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित घर पर सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची। कंवर ग्रेवाल पिछले साल दिल्ली में किसान आंदोलन में लगातार शामिल होते रहे हैं। किसानी संघर्ष को मजबूत करने के लिए उन्होंने गाने भी गाए। इसके अलावा गायक रणजीत बावा के बटाला स्थित आवास पर भी आयकर की टीम पहुंची है।
सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा में आयकर की टीम गायक कंवर ग्रेवाल के घर पहुंची। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान टीम के साथ थे। पूरी सोसाइटी को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया। किसी को भी ग्रेवाल के घर की साइड से गुजरने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी भी आई हुई थी जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था।
दोनों जगह हुई रेड में करीब 30 मुलाजिम शामिल थे। टीम में शामिल लोग किसी से बात कर रहे थे। इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने वार्ड स्थित एक नामी बिल्डर और अकाली घर पर दबिश दी थी। यह प्रक्रिया करीब 3 दिन चली थी। इस दौरान काफी कैश कब्जे में लिया गया था।