पंजाब 25 अगस्त (न्यूज़ हंट )- आल इंडिया आदि धर्म साधू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सरवण दास, आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा और श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री चरण छोह गंगा (अमृत-कुंड) सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब के अध्यक्ष संत सुरिंदर दास की तरफ से श्री गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर कांशी बनारस के खोजकर्ता आल इंडिया आदि धर्म मिशन के संस्थापक संत बंता राम घेड़ा जी के जन्म दिवस को समर्पित श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री चरन छोह गंगा में सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब में तिथि 28 अगस्त शाम और 29 अगस्त को होने वाले समागम के लिए संगत को परिवारों सहित पहुंच कर सतगुरु रविदास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की विनती की है। जानकारी देते हुए संत सुरिंदर दास जी ने कहा कि संता बंता राम घेड़ा जी ने श्री गुरु रविदास जन्म स्थान सीर गोवरधनपुर, ऐतिहासिक धर्म स्थान खुराली और श्री चरण छोह गंगा (अमृत-कुंड) सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब, ऐतिहासिक धर्म स्थान पहाड़ी चप्पली साहिब, ऐतिहासिक धर्म स्थान अमृत-कुंड नालचा साहिब, मध्य प्रदेश, ऐतिहासिक धर्म स्थान जूनागढ़ साहिब, ऐतिहासिक धर्म स्थान आदि की खोज करके कौम के सुपुर्द किये हैं। कौम के लिए अपना सारा जीवन निछावर करने वाले संत बंता राम घेड़ा जी के जन्म दिवस समागम पूरे विश्व अंदर आदि धर्मी संगत की तरफ से मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत बंता राम घेड़ा जी की कौम प्रति सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा उनकी तरफ से चलाई गई ऐतिहासिक स्थानों की खोज लहर लगातार चल रही है और उनकी तरफ से कौम के लिए खोज किए सतगुरु रविदास महाराज जी के ऐतिहासिक स्थानों में आज पूरे विश्व से संगत नतमस्तक होकर सतगुरु रविदास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।