23.5 C
Jalandhar
Wednesday, December 4, 2024

चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र के गांव जियाण में लगाया गया सार्वजनिक शिकायत निवारण कैंप

–    डिप्टी कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनकर मौके पर किया निपटारा

होशियारपुर, 26 जून (न्यूज़ हंट)- डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक शिकायत निवारण कैंपों लगाए जा रहे हैं, जिनमें सभी विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे बैठकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे। वे आज विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के गांव जियाण के कम्यूनिटी हाल में लगे शिकायत निवारण कैंप के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घरों के नजदीक व एक छत के नीते पंजाब सरकार की ओर से जारी जन कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाना व नागरिकों की मुश्किलों को सुनकर जल्द निपटारे को यकीनी बनाना है। उन्होंने समूह विभागों को हिदायतें कि वे कैंप में प्राप्त योग्य प्रार्थना पत्रों का पहल के आधार पर हल करें। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर कई समस्याओं को सुना और उनका हल किया।

       इस दौरान हलका इंचार्ज व पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू व डा. जतिंदर ने भी इलाका निवासियों को विश्वास दिलाया कि लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा, जिसके लिए सरकारी विभाग खुद चलकर लोगों तक पहुंच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का विजन है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न मारने पड़े, जिसके लिए पूरे प्रदेश में इस तरह के शिकायत निवारण कैंपों का आयोजन हो रहा है।

       एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस ने बताया कि लोगों के सरकारी सेवाओं संबंधी काम इन कैंपों में निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज लगे कैंप में लोगों को मनरेगा, वाटर सप्लाई व सीवरेज, खाद्य व आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, ब्लाक व पंचायत विभाग, अनुसूचित व पिछड़ी श्रेणियों के सर्टिफिकेट, बुढ़ापा, दिव्यांगजन व आश्रित पेंशन, निर्माण श्रमिकों संबंधी लाभार्थी, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की पड़ताल, फर्द बनानी, शगुन स्कीम, जमीन की निशानदेही, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना गया है और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेडिंग समस्याओं का संबंधित विभाग की ओर से समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के अलावा तरुण अरोड़ा, सरपंच परमजीत कौर, पंच हरदीप कौर, हरबंस कौर, सतविंदर सिंह नंबरदार, सुरजीत सिंह नंबरदार, अमनदीप कौर भी मौजूद थे।  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles