फगवाड़ा 18 मई (शिव कौड़ा) स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा की छात्रा गुरलीन कौर चाना ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10+2 वार्षिक के परीक्षा परिणाम में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। गुरलीन कौर ने कहा कि स्कूल स्टाफ के अच्छे मार्गदर्शन तथा माता-पिता तजिन्द्र कौर व पिता जगजीत सिंह चाना से मिले प्रोत्साहन के कारण वह अच्छे अंक लाने में सफल रही है। उसने बताया कि वह भविष्य में चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करेगी जिसके लिये तैयारी भी शुरु कर दी है। गौरतलब है कि गुरलीन कौर के पिता पत्रकारिता में जाना-पहचाना नाम हैं और उनके भाई डेंटल सर्जरी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जगजीत सिंह चाना के अनुसार उनकी बेटी को पढ़ाई का बहुत शौक है, वहीं उसने स्कूल की अन्य गतिविधियों जैसे भाषण, कविता और डिबेट में कई अंतर-स्कूल प्रतियोगिताएं जीती हैं। गुरलीन कौर की मां तजिंदर कौर गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी पुत्री की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि उनके परिवार को अपनी प्रतिभाशाली बेटी पर गर्व है।