होशियारपुर 04 फरवरी (न्यूज़ हंट)- हलका होशियारपुर के मौजूदा विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुन्दर शाम अरोड़ा चुनाव प्रचार दौरान शहर के अलग-अलग वार्डों में जनसभाओं में जनता से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने वार्ड 7, 21 व 25 में बैठकों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि जनसेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है और वह इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शहर की बेहतरी के लिए भरसक प्रयास किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि कोई भी विकास कार्य जनता के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता तथा उन्हें खुशी है कि उनके शहर निवासियों ने शहर के विकास में उनका पूरा साथ दिया तथा जो कार्य शेष रह गए हैं उन्हें भी आने वाले समय में पूरा करवाकर शहर को पूरी तरह से विकसित शहरों की श्रेणी में पहले स्थान पर लाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस सरकार ने आम और खास सभी वर्गों की भलाई के लिए काम किया है तथा एक बार फिर से जनता के सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता द्वारा मिल रहा सहयोग एवं प्यार इस बात की गवाही दे रहा है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, मेयर सुरिंदर कुमार, एडवोकेट नवीन जैरथ, यामिनी गौमर, एडवोकेट इंद्रपाल सिंह धन्ना, शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, हरीश आनंद, पार्षद सुलेखा रत्न, पार्षद परमजीत कौर, कश्मीर सिंह खब्बू, पूर्व पार्षद मनिंदर कौर, सुरेश कुमार, परमजीत टिम्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।