17.4 C
Jalandhar
Sunday, December 14, 2025

जल का कोई विकल्प नहीं, इसे बचाना अति आवश्यक : खन्ना

होशियारपुर 23 मार्च (न्यूज़ हंट)- जल संरक्षण विषय पर निरंतर प्रयासरत प्रसिद्ध संस्था श्री प्रकाश राय खन्ना एवं श्रीमती कौशल्या देवी खन्ना मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गत दिनों एसटीसी बीएसएफ कैंप खड़कां में जल संरक्षण विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कैंप की महिला सैनिकों ने जल संरक्षण विषय पर अपने-अपने विचार निबंध के रूप में लिखकर ट्रस्ट को भेजे थे जिनमें से प्रथम स्थान हासिल करने वाली 8 महिला सैनिकों को ट्रस्ट की तरफ से पासिंग आउट परेड में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश बीएसएफ के जवानों जल संरक्षण में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस आंदोलन का नेतृत्व सैनिकों ने किया है उस आंदोलन के सदैव सार्थक परिणाम सामने आए हैं। जल कुदरत द्वारा इंसान को दिया गया एक बहुमूल्य तत्व है जिसका कोई अन्य विकल्प नहीं है। खन्ना ने कहा कि यदि बीएसएफ के जवान सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ जल संरक्षण का संकल्प लें तो कुदरत की अनमोल देन जल को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सकता है। खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जल संरक्षण विषय पर सभी महिला सैनिकों ने अपने अद्भुत विचार प्रकट किए हैं जिसके चलते ट्रस्ट की तरफ से प्रथम 8 सैनिकों को सूची में लाया गया है। जिनमें असद मुक्ता को प्रथम स्थान, रिया पटेल को द्वितीय, खुशबू कुमारी को तृतीय, चौथे स्थान पर शिखा तिवारी, पांचवें स्थान पर सीमा पांडे, छठे स्थान पर माधुरी कुमारी, सातवें स्थान पर अंशु कुमारी तथा आठवें स्थान पर चैताली दत्ता हैं। प्रथम स्थान हासिल करने वाली महिला सैनिकों को पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने सम्मानित किया। इस मौके पर पासिंग आउट परेड में बीएसएफ की सभी महिला सैनिकों ने खन्ना के साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने श्री प्रकाश राय खन्ना एवं श्रीमती कौशल्या देवी खन्ना मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जल को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर खन्ना के साथ बीएसएफ कैंप खड़कां के आई.जी. श्री मधुसूदन शर्मा के अलावा भारी संख्या में बीएसएफ कैंप खड़का की महिला सैनिक भी उपस्थित थीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles