27.4 C
Jalandhar
Saturday, November 23, 2024

जानें कब होगी रिलीज CBSE 10वीं व 12वीं की डेटशीट, फरवरी में होनी है परीक्षा

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) दिसंबर में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगी। यह जानकारी हाल ही में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मीडिया रिपोर्ट्स में दी है। इसके अलावा अगले साल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा कोविड- 19 के पहले पाठ्यक्रम पर यानी कि 100 प्रतिशत पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि कोविड महामारी के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद होने से पढ़ाई प्रभावित हुई थी, जिसके चलते 10वीं, 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती कर दी गई थी, लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है। अब परीक्षा कोविड- 19 संक्रमण के पहले वाले सिलेबस के आधार पर होगी। वहीं दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि डेटशीट की घोषणा फिलहाल नही होगी। यह दिसंबर में जारी होगी और जब ऐसा होगा, तो छात्र इसे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। उन्होंने आगे कहा परीक्षा 100% पाठ्यक्रम पर आधारित होगी, जैसे कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में हुई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles