जालंधर, 8 जुलाई ( न्यूज़ हंट ) :
दिव्यांग लाभपातरियों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य टीमों के घर -घर जाने के साथ ज़िले में विशेष टीकाकरण अभियान पूरे जोश के साथ शुरू हो गया है।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि ज़िला प्रशासन समाज के कमज़ोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए वचनबद्ध है और इस स्वास्थ्य संकट के दौर में उनकी सेवा करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होनें कहा कि सभी एस.डी.एमज़ की तरफ से निजी तौर पर इस अभियान की निगरानी की जा रही है और हर एक लाभपातरी को उनके घर में कोविड -19 वैक्सीन की ख़ुराक देने के लिए ठोस प्रयत्न किए जा रहे है।
उन्होनें कहा कि ऐसे लाभपातरी कंट्रोल रूम नंबर 0181 -2224417 पर फ़ोन कर अपने घर में टीकाकरण की सुविधा प्राप्त कर सकते है। उन्होनें टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हर योग्य लाभपातरी को कवर करने की ज़िला प्रशासन की वचनबद्धता को भी दोहराया।
डिप्टी कमिश्नर ने एस.डी.एमज़ को यह यकीनी बनाने के आदेश भी दिए कि उनके अधिकार क्षेत्र में कोई भी दिव्यांग व्यक्ति टीकाकरण से खाली न रहे। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) हिमांशु जैन ने आगे बताते हुए कहा कि अब तक 49 ऐसे योग्य लाभपातरियों की तरफ से हैल्पलाइन नंबर के द्वारा प्र शासन के पास पहुँच की गई है और इनके घर में टीकाकरण के लिए एक विशेष टीम को तैनात किया गया।
एस.डी.एम. नकोदर पूनम सिंह ने बताया कि पी.डबलयू.डी.पैनशनरों के आंकड़ो अनुसार कुल 666 दिव्यांग लाभपातरियों की पहचान की गई है और आने वाले दिनों में उनको घर में ही वैक्सीन की ख़ुराकें दी जाएंगी।
एस.डी.एम. डा. विनीत बजाज ने बताया कि विभाग की तरफ से फिल्लौर सब डिविज़न में 1282 दिव्यांग लाभपातरियों की पहचान की गई है और उनको घर में ही कोविड -19 की ख़ुराक देने के लिए उन तक पहुँच करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होनें कहा कि इन सभी का कुछ ही हफ़्तों में टीकाकरण कर दिया जाएगा ।
